संग्रामपुर: किसान परेशान, नहीं मिल रहा गेहूं का बीज
November 03, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। इस बार गेहूं की बुआई के लिए किसानों को बीज मिलना बहुत मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। डिजिटल सिस्टम की वजह से किसान को बीज नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि बायोमेट्रिक सिस्टम और ऑनलाइन की सुविधा नेटवर्क की समस्या के कारण चल नहीं पा रहा है। और कुछ किसानों के पास अभी भी मोबाइल उपलब्ध नहीं है। बीज वितरण को लेकर जिले के विकासखंड संग्रामपुर के राजकीय बीज भंडार केंद्र है ठेंगहा मे किसानों की भीड़ लगी हुई है केंद्र खुलने से एक घंटा पहले ही किसान गेहूं बीज के लिए पहुंच गये। बीज लेने के लिए किसानों के पास मोबाइल अनिवार्य रखा गया जिसके कारण दर्जनों की किसान मायूस होकर वापस चले गए। क्योंकि बायोमेट्रिक के बाद ओटीपी अनिवार्य होती है।इसी क्षेत्र के भवसिंहपुर विकासखंड संग्रामपुर के किसान को बीज नहीं मिला बताया गया कि आप जिले के विकासखंड बहादुरपुर से ही बीज पा सकते हैं निराश किसान खाली हाथ लौटा कि अधिकारियों का कहना है कि हम डिजिटल माध्यम से ही किसानों की बुवाई के लिए गेहूं का बीज दे सकते हैं। किसानों का कहना है की डिजिटल सिस्टम किसानों के हित में नहीं है।
