बाराबंकी। लोधेश्वर महादेव की पावन धरती पर चल रहे महादेवा महोत्सव की शनिवार की रात सुरों, रोशनी और भावनाओं से इस कदर भीग गई कि हर किसी के दिल में बस एक ही अहसास था ..यह रात यूं ही ठहर जाए। भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय गायिका व अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपने भक्ति गीतों और सुपरहिट भोजपुरी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि पंडाल से बाहर तक उमड़े जनसैलाब ने घंटों तक तालियों और जयकारों से माहौल गूंजाए रखा।
महोत्सव स्थल पर शाम ढलते ही लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। जब मंच पर अक्षरा सिंह ने शिव स्तुति और हनुमान भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, तो वातावरण में एक साथ भक्ति, सुकून और रोमांच घुल गया। देवी गीतों की मधुर श्रृंखला के बीच कई दर्शक हाथ जोड़कर भाव-विभोर नजर आए। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सबके चेहरों पर श्रद्धा और उत्साह की मिली-जुली चमक दिखती रही।
इसके बाद जैसे ही मंच पर उनके लोकप्रिय लोकगीत और फोक स्टाइल की धुनें गूंजीं, पंडाल सचमुच उत्सव की धरती बन गया। “तू लौंग मैं लाची”, “तेरे पीछे आ गवाची” और “बाली करके इशारा बुलावे सजना” जैसे गीतों पर दर्शक सीटों से उठकर झूमने लगे। माहौल अपने चरम पर तब पहुंचा, जब अक्षरा सिंह ने अपना सुपरहिट गीत “सइयां जी के वेट से बुलेट करे ठांय-ठांय” पेश किया। हजारों मोबाइल की फ्लैश लाइटें जगमगाने लगीं, बच्चे नाचते दिखे, युवा ताल पर थिरकते रहे और बुजुर्ग भी मुस्कुराते हुए लय में सिर हिलाते रहे।
मंच पर उनके साथ मौजूद नृत्य कलाकार ,अंकुर सिंह, आयुष राजपूत, हेमंत, अरुण, माही शर्मा, रोहित, वर्तिका सिंह, तनु सिंह, निशा कुमारी और आराध्याकृने एक के बाद एक ऊर्जावान प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिए। गायक अलबेला और इवेंट टीम के मनमीत सिंह, विशाल सिंह व अंकुर ने अपनी शैली से मनोरंजन में और जान डाल दी।
दर्शकों का प्रेम इस संगीतमय रात की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा। पंडाल खचाखच भर जाने के बाद भी लोग बाहर खड़े होकर गीतों का आनंद लेते रहे। कई परिवार छोटे बच्चों के साथ देर रात तक डटे रहे। हर गीत के बाद गूंजती तालियां, सीटी और जयकारा “हर हर महादेव” इस बात की गवाही देते रहे कि रामनगर के लोगों के दिलों में यह रात हमेशा के लिए बस चुकी है।
इस यादगार संध्या के पीछे त्रिदेव म्यूजिकल ग्रुप की समर्पित मेहनत भी साफ झलकती रही। ग्रुप के डायरेक्टर अमित तिवारी ने मंच संयोजन, प्रकाश व्यवस्था, कलाकारों के क्रम और पूरे कार्यक्रम के संचालन पर विशेष ध्यान देकर इसे अविस्मरणीय बना दिया। व्यवस्थित प्रबंधन के कारण भारी भीड़ के बीच भी कार्यक्रम सहज और सुचारू रूप से चलता रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरद अवस्थी, एसडीएम गुंजिता अग्रवाल तथा तहसीलदार विपुल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की इस संगीत-रात्रि का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने गरिमामय व प्रभावशाली अंदाज में किया।
महादेवा महोत्सव की यह संगीत-भरी रात केवल एक कार्यक्रम नहीं रही, बल्कि भक्ति, भोजपुरी संगीत और जनउत्साह का ऐसा सुरीला संगम बन गई, जिसकी गूंज रामनगर और यहां के लोगों के दिलों में लंबे समय तक महसूस की जाती रहेगी।
