सूरतगंज/बाराबंकी। आगामी 1 दिसम्बर से शुरू हो रही बिजली बिल राहत योजना के तहत “पहले आएं, ज्यादा लाभ पाएं” का संदेश देने के लिए विद्युत विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सूरतगंज कस्बे में अवर अभियंता (जेई) शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई।रैली के माध्यम से जेई शैलेन्द्र यादव ने लोगों को पहली दिसंबर से प्रारंभ होने वाली बिजली बिल राहत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं को चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में पूरा सरचार्ज माफ किया जाएगा और मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।द्वितीय चरण में पूरा सरचार्ज माफ रहेगा तथा मूलधन में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।जबकि
तृतीय चरण में भी पूरा सरचार्ज माफ होगा और मूलधन पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।जेई ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है, जिसकी पंजीकरण धनराशि दो हजार रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय से पंजीकरण कराकर अधिकतम राहत का लाभ उठाएं।रैली के दौरान टीजीटू मोहम्मद अलीम, विनोद यादव, रामू सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
