Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर 74 बीएलओ सम्मानित


बाराबंकी। विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 74 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित समारोह में सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी सराहना की गई।

जिलाधिकारी ने इस दौरान बीएलओ से उनके फील्ड अनुभव, चुनौतियों और किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित होना लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है, और इसमें बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची अब पूर्ण रूप से बीएलओ ऐप से मैप हो चुकी है। उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे इस मैपिंग का एक बार पुनः सटीक मिलान अवश्य कर लें, ताकि मतदाता सूची को और अधिक त्रुटिरहित बनाया जा सके।जिलाधिकारी ने कहा, अभी यदि हम सावधानी से सटीक मिलान कर लेंगे तो आगे चलकर मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में काफी कम मेहनत लगेगी और समय व श्रम  दोनों की बचत होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि टीम बाराबंकी के बीएलओ, सुपरवाइजर्स एवं संबंधित अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने इसअभियान में जिस निष्ठा, ऊर्जा और सामूहिक भावना के साथ कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। इसी समर्पण की बदौलत जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के लक्ष्य समय से और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरे किए जा रहे हैं।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रूप से बीएलओ  ज्ञानेंद्र प्रताप पुष्कर, रामकृष्ण मौर्य, सूरज वर्मा, अरुण कुमार, संदीप कुमार, अनिल कुमार, ताराचंद्र, अरविंद कुमार, जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार विद्यार्थी,  खुशबू भारती,  सुधा देवी, राजकिशोर, संतोष मौर्य, मोहम्मद याकूब, निर्माण सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, दिवाकर तिवारी, रोहित कुमार यादव,  नम्रता देवी, राजकुमार यादव, संजय कुमार पांडे, अजय कुमार पांडे, रंजीत कुमार गौतम, राहुल यादव, मोहम्मद सगीर,  मनीषा, सुनील कुमार, राजकुमार,  सीमा,  प्रेमलता, अरविंद कुमार सिंह,  मंजू सिंह, पंकज कुमार, राम किशोर, मनोज कुमार, अजीत सिंह, अनूप कुमार वर्मा, उमाशंकर वर्मा, मोहम्मद आलम, लवकुश मौर्य,  सविता वर्मा, उमेंद्र कुमार, संजय कुमार वर्मा,  रेखा मौर्य, पवन कुमार, संतोष कुमार, आदित्य प्रकाश, चंद्र प्रकाश, लवकुश, रमेश कुमार, राम सजीवन सहित कुल 74 बीएलओ शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |