Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः झगड़ा नहीं, समाधान चुनिए के नारों के साथ निकाली गई कार रैली


बाराबंकी। अदालत का नाम सुनते ही आम आदमी के मन में अक्सर लंबे मुकदमे, खर्च और परेशानी की तस्वीर उभरती है, लेकिन शुक्रवार को निकली जागरूकता कार रैली ने इसी सोच को बदलने का संदेश दिया। आगामी 13 दिसंबर  को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में जागरूकता को लेकर  भव्य कार रैली निकाली गई।जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिमा श्रीवास्तव ने न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर कार रैली को रवाना किया। रैली में शामिल वाहनों पर लगे नारे “झगड़ा छोड़ो, समझौता करो”, “लोक अदालत में सस्ता व त्वरित न्याय लोगों को रुककर सोचने पर मजबूर कर रहे थे।इस जागरूकता रैली में जिले की विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों  भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ-साथ टोरेन्ट गैस और श्रीराम फाइनेंस के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक ही संदेश था , वर्षों से लंबित विवाद अब लोक अदालत के माध्यम से सहमति से, सरल और निःशुल्क तरीके से निपटाए जा सकते हैं।

पुलिस विभाग द्वारा स्कॉर्ट की गई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। जगह-जगह लोगों ने रैली को उत्सुकता से देखा, कई स्थानों पर राह चलते लोग बैंकों और प्राधिकरण के प्रतिनिधियों से लोक अदालत से जुड़े सवाल भी पूछते नजर आए। रैली के माध्यम से आमजन को बताया गया कि बैंक, ऋण, बीमा दावों, बिजली बिल, पारिवारिक व अन्य अनेक प्रकार के मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से सुलझाए जा सकते हैं, जिससे समय, धन और मानसिक तनाव तीनों की बचत होती है।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने विवादों का समाधान शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से करवाएं, ताकि अदालतों पर लंबित मुकदमों का बोझ कम हो और न्याय आमजन के और करीब आ सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |