- मुसाफिरखाना ब्लॉक के रुदौली व पिंडारा तथा जामों ब्लॉक के जामों व लालपुर ढबिया गांव में नाइट ब्लड सर्वे का हुआ शुभारम्भ
- पीएसपी सदस्यों के सहयोग से शिविर में जांच कराने पहुंचे लोग
अमेठी । फाइलेरिया की जांच के लिए जामों व मुसाफिरखाना ब्लॉक में नाइट ब्लड सर्वे शुरू किया गया है, जिसमें 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के रक्त के नमूने रात में लिए लिए गए हैं। एनबीएस शिविर का उद्देश्य फाइलेरिया के संक्रमण की स्थिति का पता लगाना और नए रोगियों की पहचान करना है, क्योंकि इस बीमारी के परजीवी रात के दौरान सक्रिय होते हैं। सर्वे के नतीजे आने के बाद, जिन क्षेत्रों में संक्रमण दर एक से अधिक होगी, वहां दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। दो साईट पर आयोजित हुए जांच शिविर में 178 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए।
जामों ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोये व जामों गांव पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) सदस्य सीएचओ, आशा, वालेंटियर, आंगनबाडी फाइलेरिया मरीजों के सहयोग से बुधवार की रात 10 बजे से जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान सत्यदेव मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस दौरान जामों में 93 और भोये में 85 लोगों जो 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का ब्लड का सैम्पल लिए गए। पीएसपी सदस्य सीएचओ ने जांच में आए लोगों को बताया कि रात के समय फाइलेरिया परजीवी (माइक्रोफाइलेरिया) रक्त में सक्रिय होते हैं। इसलिए रात 10 बजे के बाद रक्त का नमूना लिया जा रहा है। जिनके रक्त के नमूने में माइक्रो फाइलेरी पाए जायेंगे उन्हें फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा।
शिविर में एलटी शाहरुख खान, अनिल त्रिपाठी, पीएसपी सदस्य आशा सुमन, फाईलेरिया रोगी अमरावती,सीमा बेसिक हेल्थ वर्कर आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
