शाहबाद: रायपुर का मझरा में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
November 22, 2025
शाहबाद। सुबह खाना बना रही पत्नी की पति ने गोली मारकर हत्या कर दी । सैफनी थाना क्षेत्र के रायपुर का मझरा गांव में खाना बना रही पत्नी के गोली मार दी । जानकारी के मुताबिक शीला पत्नी रामवीर (32) वर्षीय निवासी रायपुर का मझरा आज सुबह अपने बच्चों के लिए खाना बना रही थी । इसी दौरान शीला का पति रामवीर आया और पत्नी के कनपटी पर तमंचा से गोली मार दी शीला की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन कर चीख-पुकार मच गई ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़ने के कोशिश की तो वह हवा में तमंचा लहराता हुआ जंगल की तरफ भाग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अनुराग सिंह,सीओ हर्षिता सिंह,आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं । जानकारी के अनुसार रामवीर गांव में रहकर खेती किसानी करता है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि महावीर दिमागी कमजोर भी था । वह तीन बच्चों में बेटी आरुषि (10)बेटा रिषि (8)तथा शिवपाल(7) वर्ष परिवार के साथ रहता था ।
