शाहबाद: 24 को जिलाधिकारी से मिलेंगे भाकियू भानु के किसान
November 22, 2025
शाहबाद। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला उपाध्यक्ष आकिल खान के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी तहसील के निकट एक आवास पर एकत्रित हुए और बढ़ती हुई महंगाई व धान क्रय केंद्रों पर बिचैलियों के बोलबाले को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। उद्यान विभाग द्वारा बीज वितरण में मनमानी को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए किसानों ने प्रदर्शन भी किया । जिला उपाध्यक्ष आकिल खान ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर 24 तारीख में जिलाधिकारी रामपुर से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई जाएगी और उन्हें एक ज्ञापन भी सोपे जाएगा । आकिल खान ने आह्वान किया कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अन्य किसान बांधुओं के साथ अंबेडकर पार्क रामपुर में 11 बजे लोग पहुंचे। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की मनमानी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तब धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अकरम खान ,आर्मी सेन, झंडू सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह, नेम सिंह, सलमान ,वीरपाल सिंह, फखरुद्दीन ठेकेदार उद्दीन मलिक मोहम्मद उमर सरताज खान आदि किसान मौजूद रहे।
