शाहबाद। शनिवार को देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य हरज्ञान सिंह के तालकाबाद स्थित आवास पर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर एक सभा का आयोजन किया गया और केक भी काटा गया ।
इसमें बोलते हुए हरज्ञान सिंह ने मुलायम सिंह यादव के जीवन परिचय पर संछिप्त जानकारी दी और बताया कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। वह एक प्रमुख राजनेता थे जिन्होंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के रक्षा मंत्री मुख्य हैं । समाजवादी विचारधारा को बढ़ावा देने । मैं मुलायम सिंह यादव का विशेष योगदान रहा इसके साथ-साथ उन्होंने किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए बहुत से कार्य किया मुलायम सिंह यादव को 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया
मुलायम सिंह यादव का जीवन और उनकी विरासत आज भी देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उनके जन्मदिन पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं इस अवसर पर। जिला पंचायत सदस्य अब्दुल अजीज, सपा नेता जावेद खा,सपा नेता वाहिद बेग अशफाक हुसैन एडवोकेट, निधि गोपाल, मुनेश यादव एडवोकेट, छोटे यादव, भोजराज यादव,शाकिर धर्मा मोहम्मद अहमद खा, हाजी सलीम कुरैशी,शरीफ मलिक, डॉक्टर सलीम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
