मसौली/बाराबंकी। ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित सहकारी संघ के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से एक गौवंशीय पशु गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के जिला प्रभारी छोटा योगी मोहित हिन्दू ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पशु का इलाज करवा कर मानवता का परिचय दिया।मोहित हिन्दू ने बताया कि गाय की हालत नाजुक देखकर उन्होंने खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पशुपालन विभाग मसौली की टीम मौके पर पहुंची और घायल पशु का प्राथमिक उपचार किया।
मोहित हिन्दू ने कहा कि यदि किसी को कोई लावारिश या घायल गाय सड़क पर दिखे तो तुरंत संगठन को सूचना दें, ताकि समय पर इलाज कराकर उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने लोगों से गौसेवा को मानवीय कर्तव्य के रूप में अपनाने की अपील की।
.jpg)