बाराबंकी विवाद निस्तारण का प्रभावी मंच है लोक अदालत- श्रीकृष्ण चन्द्र
November 04, 2025
बाराबंकी। जन सामान्य को शीघ्र, सुलभ और किफायती न्याय दिलाने के उद्देश्य से 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला न्यायालय परिसर में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देशन में और अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने कहा कि लोक अदालत विवाद निस्तारण का प्रभावी मंच है, जो आमजन को न्यायालयी जटिलताओं से राहत देता है। उन्होंने बैंकों को अधिकतम ऋण वसूली एवं समझौता योग्य मामलों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।साथ ही, लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर बैंकों को वितरित किए गए। बैठक में उपस्थित एलडीएम सौरभ मौर्या ने आश्वासन दिया कि इस वर्ष की अंतिम लोक अदालत में पिछली बार की तुलना में अधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा, ताकि जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।इस मौके पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
.jpg)