संग्रामपुर:ठेंगहा गौशाला हुई क्लीन
November 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा ठेंगहा की अस्थाई गौशाला में पिछले एक सप्ताह से गोबर की सफाई न होने से गोबर ही गोबर गौशाला में दिखाई दे रहा था। समाचार पत्रों में प्रकाशन होने के बाद प्रशासन की नींद खुली और गौशाला की साफ -सफाई कराई गई। गौशाला को साफ और स्वच्छ कर दिया गया। गौशाला की सफाई में अपशिष्ट पदार्थों को हटाया और कीट पतंग से बचाव के लिए दवा छिड़काई गई। राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर प्रदीप पांडे ने बताया कि खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर के निर्देश पर आज ठेंगहा की अस्थाई गौशाला की साफ सफाई बाहरी मजदूर लगाकर की गई। ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह से गौशाला में गोबर का ढेर लगा हुआ था लेकिन यहां के केयर टेकर द्वारा साफ सफाई न करने के कारण गौशाला में गोबर ढेर लगी हुई थी। समाचार पत्रों के माध्यम से समस्या उजागर की गई इसका प्रभाव यह पद की 140 संरक्षित गायों गोवंश को सप्ताह भर बाद साफ सफाई में रहने का अवसर मिला।
.jpg)