संग्रामपुरः एचआरपी दिवस! 52 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत
November 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में एचआरपी दिवस पर 52 गर्भवती महिलाओं को कार्यक्रम के तहत पंजीकृत किया गया।इनमें गर्भवती महिलाओं की लैब के तहत जांच की गई।इनमें 4 गर्भवती महिलाओं हाई- रिस्क वाली गर्भवती महिलाओ की पहचान की गई।इनमें 12 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए चिन्हित किया गया।सभी गर्भवती महिलाओं को मौसमी फल व दवा दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज एचआरपी डे के तहत 52 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया।सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।12 गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए चिन्हित किया गया।आयरन की गोलियां और आयरन स्क्रूज चढ़ाया गया,लैब के तहत हीमोग्लोबिन, टाइफाइड सुगर आदि की जांच की गई ।सभी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवा और परामर्श दी गई।इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट बृजेन्द्र यादव, एएनएम, लैब टेक्नीशियन,आशा,आदि का सहयोग रहा।
.jpg)