संग्रामपुर: बुजुर्ग की मौत, घर में छाया मातम
November 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को निमंत्रण से लौटते समय बुजुर्ग कालिका - शीतलागंज मार्ग के डिहवा के पास गिर पड़े मौके पर मौत हो गई। बुजुर्ग को गिरा देख गांव के लोग एकत्रित होकर एम्बुलेंस को सूचना दी । थाना संग्रामपुर क्षेत्र के क्षेत्र के सरैया पसियान मजरा सरैया कनू निवासी निवासी राम सिद्ध पुत्र मूसई उम्र 70 वर्ष किसी निमंत्रण में घर से जा रहे थे कि घर से कुछ दूर डिहवा बाग के पास पुलिया के नजदीक गिर गये और मौत हो गई।परिजन अपनी संतुष्टि के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाये लेकिन बुजुर्ग की पहले ही मौत हो चुकी थी।घर के मुखिया की अचानक चलते - फिरते मौत होने पर पूरा परिवार परेशान हो गया और पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
.jpg)