Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः एसआईआर-2026 विशेष पुनरीक्षण को मिली रफ्तार ! जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप लगाने के दिए निर्देश


पीलीभीत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य जिले में जारी है। इस बीच गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की धीमी गति पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों और नगर पालिका परिषदध्नगर पंचायत अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

निर्देशों के अनुसार जिन क्षेत्रों की नगर पंचायतें और विकासखण्ड विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं, वहां मतदाताओं की सुविधा के लिए आज से विधानसभा-वार मतदान केन्द्रों पर कैंप लगाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण किया जाएगा, ताकि डिजिटाइजेशन समय पर पूर्ण हो सके।

कम्पोजिट विद्यालय हररायपुर, जू०हा० स्कूल उदयपुर माफी, कम्पोजिट विद्यालय फरदिया, कैंचूटांडा, धुधरी, माधौपुर, चन्दोई, पकड़िया नौगवां, अशरफखां भूरे खां, आयुर्वेदिक कॉलेज, न्यू चुंगी माल गोदाम, रामा इंटर कॉलेज सहित कुल 40 से अधिक स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे।

बिथरा, पिपरिया भजा, विठौरा कलां, न्यूरिया, खमरिया पंडरी, शिवनगर, माला, गजरौला कलां, इस्लामिया स्कूल न्यूरिया एवं जनता इंटर कॉलेज बरखेड़ा कलां समेत कई स्थान शामिल हैं।

पिपरिया संतोष, कलीनगर, जमुनिया, मजरा मथना, लोधीपुर, आनन्दपुर, रूद्रपुर, सितमरिया, दिलावरपुर, सबलपुर खास, इन्द्रानगर, हबीबगंज, गुलडिया भूपसिंह, सुल्तानपुर, पिपरिया दुलई, ढका, शेरपुर कला, एपीआईसी, तहसील कार्यालय एवं पं. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज सहित दर्जनों कैंप लगाए जाएंगे।

रिछोला सवल, पहाड़गंज, ईंटगांव, ग्यासपुर, बिलसंडा, मीरपुर वाहनपुर, दियोरिया कलां, बिलसपुर, दुर्गा प्रसाद मोहल्ला, गन्ना सहकारी समिति, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, रसयाखानपुर तथा दुबे नगर के विद्यालयों में कैंप आयोजित होंगे।अधिकारियों ने निर्देश दिए कि मतदान प्रपत्र प्रत्येक योग्य मतदाता तक पहुंचे और फार्म भरने में किसी को दिक्कत न हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |