बाराबंकीः पुलिस ने अलग -अलग मामलों में छह को किया गिरफ्तार
November 04, 2025
बाराबंकी। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग- अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पुलिस ने 2 वारंटी, 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। इसके अलावा 16 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई।थाना देवा पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त मनीष यादव निवासी जनपद बहराइच को किसानपथ जबरीकला बस स्टॉप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का जेवरात, एक सब्बल, एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने टिकरिया गांव में हुई चोरी की वारदात को स्वीकार किया।इसी तरह थाना कुर्सी पुलिस ने वांछित पप्पू उर्फ सिराज को व टिकैतनगर पुलिस ने हरिश्याम उर्फ छोटू राजपूत को, तथा लोनीकटरा पुलिस ने वीरेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी लखनऊ को गिरफ्तार किया।इसके अलावा थाना टिकैतनगर पुलिस ने अपहरण के मामले में एक अपहृता को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा दिया।
.jpg)