बाराबंकी। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी परवीन जहां ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन में संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और वहां अध्ययनरत बच्चों की तैयारियों की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान एपीओ परवीन जहां ने कहा कि “लाइब्रेरी शिक्षा, ज्ञान और संस्कृति का केंद्र होती है। यह न केवल पुस्तकों का संग्रहालय है, बल्कि समाज के बौद्धिक विकास का माध्यम भी है।” उन्होंने कहा कि पुस्तकालय सभी के लिए समान रूप से सुलभ हैं और यह अध्ययन, शोध तथा व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
एपीओ ने उपस्थित अधिकारियों को लाइब्रेरी के रख-रखाव और नियमित संचालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम, रोजगार सेवक विनोद राव, उत्तम वर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
.jpg)