सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में यातायात माह के अंतर्गत थाना गागलहेड़ी क्षेत्र स्थित देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा थाना गागलहेड़ी पुलिस टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों, अनुशासन एवं जिम्मेदार नागरिकता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करना जैसे छोटे-छोटे नियम जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कला प्रदर्शनी के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेशों को आकर्षक पोस्टर, चित्र एवं मॉडलों द्वारा प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक पहलें समाज में जागरूकता लाने में अत्यंत प्रभावी होती हैं।
साथ ही विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन ठगी, फेक लिंक, फिशिंग, ओटीपी शेयरिंग जैसी गतिविधियों से सतर्क रहना चाहिए। साथ ही “साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930” की जानकारी देते हुए किसी भी साइबर अपराध की तुरंत सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने यातायात नियमों का पालन करने तथा समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
