जगदीशपुर: पुरानी रंजिश में मारपीट, चार घायल तीन रिफर
November 23, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर रही दो पक्षों में कहासुनी के दौरान लाठी डंडे चलने से एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए घायलो की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के गूगेम ऊ निवासी धुर्वलाल ने अपने लिखित तहरीर मे बताया कि मेरे गांव के निवासी दादूराम से मेरी पुरानी रंजिश चली आ रहा थी मैं अपना खेत देखने गया था कि विपक्षी लोग वहां पहले से लाठी डंडे से मौजूद थे। कहा सुनी होने के पश्चात विपक्षी लोगों ने लाठी डंडे से मेरी पिटाई कर दिया। जिसमें एक पक्ष से धुर्वलाल चंदन दामोदर व बृजलाल घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजकर आग्रिम कार्यवाही जारी है।
.jpg)