लखनऊ। पीजीआई कोतवाली से मात्र 500 मीटर दूर,आधा दर्जन दबंगों ने ड्यूटी से घर लौट रहे कार सवार युवक के रास्ता मांगने पर अभद्रता की विरोध करने पर डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया,और जान से मारने की धमकीं देते हुए भाग निकले, पीड़ित ने एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक हरिकंश गढ़ी निवासीअभिषेक सोमवार रात लगभग 12रू00 बजे, अपनी डयूटी समाप्त करकेअपनी कार से घर जा रहे थे। लड्डू गोपाल रेस्टोरेंट, पीजीआई अस्पताल गेट के सामने मेडिकल स्टोर के पास वहीं बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी करके कुछ लड़के शराब के नशे में धुत हुड़दंडग कर रहे थे, उनकी बाइक रास्ते में खड़ी थीं।उनको आवाज लगाकर रास्ता मांगा, इस पर वह लोग भड़क गए,और गाली गलौच करने लगे।विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। लाठी और डंडों से मारते रहे। मारपीट के दौरान अभिषेक का सिर फट गया,सिर से तेज खून बहने लगा, पीड़ित नीचे गिर पड़ा। पीड़ित ने बताया कि
हमलावरों में एक व्यक्ति सुमित, पुत्र मंटू, निवासी पंचमखेड़ा, पीजीआई है। अन्य लोगों को पीड़ित नहीं पहचानता।
इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है आरोपियो की तलाश की जा रही है।
.jpg)