लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सरथुआ निवासी बच्चों को बाइक से छोड़ने स्कूल गया था,अभी वह बाइक रोककर बच्चे को नीचे उतार रहा था कि तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, बच्चों को संभालने के बाद चालक से विरोध जताया तो आरोप है कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर जमकर पीटा,बीच बचाव करने आए पीड़ित के भाई का सिर फोड़ दिया।पीड़ित की पत्नी की नामजद तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रीती देवी पत्नी उमेश कुमार,ग्राम सरथुवा, नरपतगंज, थाना पीजीआई लखनऊ में परिवार संग रहती हैं।
प्रीती देवी ने बताया कि बीते सोमवार सुबह लगभग 8.30 बजे उनके पति उमेश कुमार अपने बच्चो को बाइक से स्कूल छोड़ने गए थे।स्कूल के सामने बच्चे तेजस को उतार रहे थे। इसी बीच कार डिजायर गाडी जिसका नंबर- यूपी 32 एनजेड 3076 है के चालक निकेश ने पीछे से प्रार्थिनी के पति की मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें बेटा तेजस बाल बाल बच गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक निकेश ने उमेश कुमार से अभद्रता करने लगा। फोन से अपने चाचा रामजीत व पिता पवन कुमार,और अपने बहनोई को बुला लिया,वह तीनों अपने हाथ में लोहे की राड व डण्डो से लैस होकर आए ,उमेश कुमार को मारने पीटने लगे, मारपीट की सूचना पर छोटा भाई ब्रजेश, और निहाल आकर बीच-बचाव करने लगे, इनको भी लाठी से बुरी तरह पीटा गया ।जिससे ब्रजेश का सिर फट गया। और सिर से खून बहने लगा,जिससे शरीर से काफी खून बह गया।पीड़िता का कहना है कि विपक्षीदल दबंग किस्म के व्यक्ति है। जान से मारने की धमकी दे रहे है।पीड़िता ने कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया पीड़ित का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।
.jpg)