Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: कतकी मेले मे फिश ट्रनल का हुआ शुभारम्भ, विदेशी कलाकार समुद्री जलपरी बन दिखाएंगे पानी के अंदर करतब


लखनऊ । कतकी मेले का शुभारंभ भजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।  ऐतिहासिक कतकी मेले मे इस बार एक नया रंग और नया रूप दिया गया है जो की काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आयोजक शुभम गुप्ता के भाई सनी गुप्ता ने बताया कि आज समुद्री जलपरी एक्वारियम का उद्घाटन किया गया है। फिश ट्रनल मे समुद्री जलपरी जिसमे विदेशी कलाकारों द्वारा पानी के अंदर बेहतरीन करतब दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कतकी मेले में अन्य मुख्य आकर्षण वोर्न चाइना की मशहूर क्राकरी है,फिरोजाबाद की चूडीयाँ, सहारनपुर का फर्नीचर, कश्मीरी शौल, घर संसार, आर्टिचिफिशहल ज्वेलरी 5 रूपए की लाट, फूलों की दुकान, कटलरी और बर्तनों की दुकाने, पानीपत का कम्बल, आकर्षक करने वाली पेंटिंग, सेल 99 का सामान, भदोई का कार्पेट, खुर्जा की काकरी, बांबे की मेल पूरी, गोवा के डिजाइनर कपडे, और मोजे और टोपे तो इतने लगे है मेले में, कोल्हापुरी जुतिया, लुधियाना का स्वेटर, मेरठ की चाट, स्वादिष्ट हलवा पराठा, मशहूर सॉफ्टी 30 रुपए की सेल, और सबसे अच्छा गाजर का हलवा खाने को मिलेगा। साथ ही नए नए प्रकार के जर्मनी झूले, यह सब कुछ इस बार लखनऊ के कतकी मेला में देखने को मिलेगा। समुद्री जलपरी इस बार फिश टर्नल के साथ देखने को मिलेगी जिसमें 500 से भी अधिक प्रजातियों की मछलियां मौजूद है

 ऐतिहासिक कतकी मेला सुरक्षा की दृष्टि से एवं साफ सफाई की दृष्टि से भी इस बार नया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूरे काठ की मेले में मेटिंग बिछाई गई है जिससे धूल या डस्ट ना हो सके।इस ऐतिहासिक मेले आयोजक सजय शर्मा एवं शुभम गुप्ता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |