अमेठी। गुडवर्क! वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
November 25, 2025
अमेठी। जनपद की शिवरतनगंज पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान वांछित तीन अभियुक्तों जुबेर खान पुत्र गुलाम रसूल उम्र करीब 45 वर्ष, सोनी उर्फ अनवर अली पुत्र जुबेर खान उम्र करीब 25 वर्ष व व .मोनी उर्फ सरवर अली पुत्र जुबेर खान उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण ग्राम गंगानगर मजरे दांदूपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । श्री मिश्र ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर मारपीट की घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की रॉड, 01 बांस की लाठी तथा 01 बेहया का डण्डा बरामद किया गया है ।
