बीसलपुरः टिकरी में सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार! बाइक के पास खड़े युवक को ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
November 24, 2025
बीसलपुर। टिकरी इंडेन गैस एजेंसी के पास 7 नवंबर की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी। अब पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पतरासा कुंवरपुर निवासी चिंताराम ने तहरीर में बताया कि उनका बेटा यशपाल वर्मा अपने तहेरे भाई रामसरन के साथ कैंचुआ से घर लौट रहा था। टिकरी गैस एजेंसी के पास रामसरन पेशाब करने के लिए बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर उतरे थे। इसी दौरान यशपाल बाइक के पास खड़ा था।तभी पीलीभीत की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर नंबर न्च्-27 ठत्-6196 के चालक ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में यशपाल गंभीर रूप से घायल हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना की जांच की जा रही है। परिजनों में घटना को लेकर गहरा शोक है।
.jpg)