बीसलपुर। क्षेत्र के गांव रामपुरा रना में पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाते हुए पाँच हरे-भरे गूलर के पेड़ रात में ही काट डाले गए। जड़ों सहित इन पेड़ों को उखाड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह कटान वन विभाग और तहसील विभाग की मिलीभगत से हुआ है तथा ठेकेदार मोटी रकम लेकर लगातार हरे पेड़ काट रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर सरकार करोड़ों की लागत से वृक्षारोपण अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर पेड़ों की अवैध कटान धड़ल्ले से जारी है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकारी नीतियों की भी धज्जियां उड़ रही हैं।
आरोपों के बीच वन दरोगा वसीम ने कहा कि पेड़ ग्राम समाज की जमीन पर खड़े थे और यह मामला तहसील विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है। विभागीय स्तर पर कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है।
फिलहाल पेड़ों के अवैध कटान को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
.jpg)