Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः भारत को जानो प्रांतीय प्रतियोगिता रू जूनियर में नाथ नगरी प्रथम, सीनियर में टाइगर शाखा पीलीभीत ने मारी बाजी! रोहिलखंड पूर्व प्रांत की नौ टीमों ने ज्ञान व जागरूकता पर आधारित प्रतियोगिता में की सहभागिता


पीलीभीत। देश के नौनिहालों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता का प्रांतीय स्तर का आयोजन सोमवार को मॉम्स प्राइड स्कूल सभागार में संपन्न हुआ। रोहिलखंड पूर्व प्रांत की नौ शाखाओं की टीमों ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शाखा सचिव जगदीश सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम् गायन से हुई। टाइगर शाखा अध्यक्ष रवि देव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम की पर्यवेक्षक और क्षेत्रीय संयोजक संस्कार पाला मेहता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और ज्ञान की दिशा में आगे बढ़ना ही प्रतियोगिता की मूल भावना है। प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व लक्ष्मीकांत सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों के समक्ष नियमों की जानकारी दी।जूनियर श्रेणी में नाथ नगरी शाखा के दिव्यांश और आराधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।टाइगर शाखा पीलीभीत के देव राठौर और वंश कश्यप द्वितीय तथा गोमती शाखा पूरनपुर के अपार गुप्ता और आदित्य विश्वास तृतीय स्थान पर रहे।

सीनियर वर्ग में टाइगर शाखा पीलीभीत की सिद्धि सिंह और वैशाली शर्मा ने प्रथम स्थान पाया।

नाथ नगरी बरेली शाखा के हर्षी और शिवेंद्र सिंह राजपूत द्वितीय तथा गोमती शाखा पूरनपुर के पीयूष यादव और अलीशान तृतीय रहे।दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पाने वाली टीमें मेरठ में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में रोहिलखंड पूर्व प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कार्यक्रम में न्यूरिया निवासी एक गरीब परिवार में तीन बच्चों के जन्म पर डॉ. अनुरीता सक्सेना ने उपहार रूप में बच्चों का झूलादृपालना प्रदान किया, जिसे सभी ने सराहा।आयोजन में वाराणसी से पधारे नीरजानंद महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक अमित कुमार, प्रांत विभाग संपर्क प्रमुख हरिओम, मॉम्स प्राइड विद्यालय की प्रधानाचार्य सुखविंदर कौर सहित कई अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।

अंत में पाला मेहता को डॉ. अनुरीता सक्सेना और प्रधानाचार्य सुखवंत कौर को शशी वाला गुप्ता ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके साथ ही प्रांत अध्यक्ष संजीव जोली, प्रांत संगठन मंत्री अनिल सक्सेना, प्रांत संयोजक भारत को जानो लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रांत संयोजक संस्कार अंशु शर्मा, प्रांत संपर्क संयोजक विनोद गुप्ता, जिला प्रभारी एसपीएस संधू एवं बदायूं शाखा अध्यक्ष विनेश वैष्णेय को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनिल सक्सेना ने किया तथा अध्यक्षता संजीव जोली ने। अंत में राष्ट्रगान और अपराह्न भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |