Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः दो दिवसीय ग्रामीण खेल लीग का सफलतापूर्वक हुआ समापन! ग्रामीण खेल लीग युवा प्रतिभाओं को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हो रही है-श्याम बिहारी भोजवाल


बरखेड़ा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग पीलीभीत के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का शनिवार को सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरखेड़ा अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण खेल लीग युवा प्रतिभाओं को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हो रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर खेमेंद्र गंगवार, वेटनरी असहाय पशु सेवक, और समाजसेवी सेठ मोहम्मद अनस ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना की।अंतिम दिन जूडो, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक, फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती और अन्य खेलों के फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। कबड्डी के फाइनल में रेफरी प्रदीप और सोमनाथ की देखरेख में पंडित देवदत्त शर्मा टीम ने जीत हासिल की, जबकि पीएम श्री विद्यालय कटकवारा की टीम उपविजेता रही। फुटबॉल में रेफरी सुरेंद्र कुमार की निगरानी में खेले गए मैच में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरखेड़ा की बालिकाओं ने शानदार जीत दर्ज की।बैडमिंटन प्रतियोगिता का संचालन आलोक गंगवार ने किया, जिसमें सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए। ऊंची कूद प्रतियोगिता में भैंस ग्वालपुर की दामिनी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रताप दांडी की ज्योति गंगवार दूसरे स्थान पर रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता में वर्षा ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं दामिनी देवी दूसरे स्थान पर रहीं।

सब-जूनियर वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रताप दांडी की शिवानी गंगवार ने प्रथम और ज्योति गंगवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद के बालक वर्ग में कटकवारा के निकलेस पहले, पुरैना के नवनीत दूसरे और बरखेड़ा के सुमित तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक दल के प्रशांत शुक्ला, सुरेंद्र गंगवार, आलोक गंगवार, संजीव कुमार कुशवाहा, खेमकरण, शिल्पी सिंह, रीना मिश्रा, भवानी शंकर, प्रदीप गंगवार, आदित्य गंगवार और राजीव मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी अब सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेकर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |