पीलीभीत। आज शनिवार को बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने ग्राम पंचायत सेखापुर भैंसाई में आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रवासियों से मिली सूचना के बाद वे तत्काल गांव पहुंचे, जहां आग से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मकान में भारी नुकसान हुआ था।विधायक ने प्रभावित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके से ही एसडीएम बीसलपुर से वार्ता कर पीड़ित परिवार को शासन से उचित मुआवजा दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही सरकार की आपदा राहत प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को आवास योजना में प्राथमिकता देते हुए लाभ उपलब्ध कराने की बात भी उठाई।
घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद विधायक ने ग्रामवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण (ैप्त्) अभियान के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और उन्हें इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में एक-दूसरे की सहायता करने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों ने आग की घटना से हुए नुकसान की जानकारी साझा की और शीघ्र राहत उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक ने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
.jpg)