बीसलपुरः ई-रिक्शा में महिला की झुमकी चोरी, एक पकड़ी गई, एक फरार! पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया
November 22, 2025
बीसलपुर। ई-रिक्शा में सफर कर रही एक महिला की झुमकी चोरी करने का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर ई-रिक्शा की सवारियों ने एक महिला चोर को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरी महिला फरार हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बरखेड़ा थाना क्षेत्र के भैसाह ग्वालपुर निवासी शांति देवी ई-रिक्शा से बीसलपुर की ओर आ रही थीं। जैसे ही रिक्शा ईदगाह चैराहे के पास पहुंचा, तभी जनपद शाहजहाँपुर के थाना पुवाया क्षेत्र के हरैया गांव निवासी मधु देवी पत्नी सचिन और उसकी एक साथी महिला ने मिलकर उनके कानों से झुमकी उतार ली।चोरी का अहसास होते ही महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद सवारियों ने मधु देवी को पकड़ लिया, जबकि दूसरी महिला भागने में सफल रही। पीड़िता ने आरोपी महिला समेत झुमकी को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी मधु देवी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार महिला की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
.jpg)