प्रतापगढ़। जिले में एक तहसील के उपजिलाधिकारी न्यायालय द्वारा जमीन की पैमाइश एवं मेड़बंदी करा देने के बाद भी मेड़ को तोड़ने तथा जमीन में लगाए गए पिलर बल्ली को उखाड़कर गायब कर देने के मामलें में एसडीएम के आदेश पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महेशगंज थाना क्षेत्र के चेतरा गांव के रहने वाले विश्व दीपक त्रिपाठी पुत्र राधेश्याम ने हीरागंज बाजार निवासी बंशीलाल गुप्ता से जमीन का जरबयाना लिया है। उपजिलाधिकारी न्यायालय कुंडा द्वारा जमीन की पैमाइश एवं मेड़बंदी करा देने के बाद नायब तहसीलदार द्वारा जमीन पर कब्जा भी करा दिया गया था। उसी जमीन पर विश्व दीपक ने पिलर, बल्ली गाड़कर उसको तार से घेरवा दिया था लेकिन हीरागंज बाजार के ही रहने वाले छोटेलाल सरोज, बृजेन्द्र सरोज, विनोद, सुनील,बच्चा सहित उनके घर कई सारे सदस्यों एवं महिलाओं ने मेड़बंदी के निशान को नष्ट करके पिलर एवं बल्ली को तोड़कर उसको गायब करके चुरा ले गए। इस बात की जानकारी जब पीड़ित को हुई तो जब वह अपनी जमीन देखने गए तो सभी आरोपीगण गाली देते हुए उनको घेर लिए और जान से मारने की धमकी दिए।विश्व दीपक ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की आख्या के आधार पर एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ महेशगंज मनोज कुमार तोमर का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
.jpg)