मिर्जापुर: कुश्ती में जिले के हाजीपुर के पहलवान चिन्नी ने वाराणसी के नेहरू पहलवान को पटखनी देकर बने विजेता
November 28, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थानीय ग्राम पंचायत में अगहन माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी पर बकहर नदी पर लगने वाले धनुषयज्ञ ,कजरहवा मेले के अंतिम दिन शुक्रवार के दोपहर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान आशीष जयसवाल अखाड़े का पुजन कर पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता में मीरजापुर के साथ वाराणसी,चंदौली,अयोध्या सोनभद्र,भदौही,प्रयागराज से आये पहलवानों ने प्रतिभाग लिया। अपने दम खम दिखाए। कुल 35 जोड़ी कुश्तीयां हुई। आये हुए पहलवानों ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रर्दशन किया। जिसमें महिला पहलवान रूबी वन ईमिलिया व सिमरन अहरौरा के बीच कुश्ती हुई। जो बराबरी पर छूटी। महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। फाइनल कुश्ती का मुकाबला मीरजापुर के हाजीपुर के चिन्नी पहलवान व वाराणसी के नेहरू पहलवान के बीच हुआ। जिसमें मीरजापुर के हाजीपुर के पहलवान चिन्नी ने वाराणसी के पहलवान नेहरू को पटखनी देकर विजेता बने। इस जोड़ी पर रखा गया 25 हजार का इनाम जीतकर चिन्नी पहलवान विजेता बने। रेफरी की भूमिका शिवशंकर व कल्लू पहलवान ने निभाया। मौके पर आशीष जयसवाल, रविशंकर,इंस व प्रदीप व संतोष आदि रहे।
