बाराबंकी तेज रफ्तार कार की टक्कर से मैकेनिक की मौत
November 01, 2025
बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में बोरिंग मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ग्राम छंगेपुर नारेपार निवासी 35 वर्षीय नेम कुमार गौतम अपने सहयोगियों गुड्डू और मुकेश के साथ रामनगर क्षेत्र के महादेवा गांव के पास बोरिंग का काम करने गया था। काम खत्म होने के बाद लौटते समय कुड़ेलवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गई।घायल नेम कुमार को सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार बच्चों का पिता था। पुलिस कस्बा इंचार्ज उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे में शामिल कार की तलाश की जा रही है।
.jpg)