बाराबंकीः दरियाबाद ब्लॉक में चला तंबाकू मुक्त युवा अभियान
November 01, 2025
बाराबंकी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को दरियाबाद ब्लॉक में “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत ग्राम प्रधान की अगुवाई में जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को पंपलेट वितरित कर तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया और ग्राम सभा को “तंबाकू मुक्त” घोषित किया गया।कंपोजिट विद्यालय बहना भारी में बच्चों व शिक्षकों को धूम्रपान से दूर रहने की शपथ दिलाई गई तथा विद्यालय परिसर को “तंबाकू मुक्त विद्यालय” घोषित किया गया। विद्यालय के 100 गज के दायरे में नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया।डॉ. संजय कुमार ने लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
.jpg)