प्रतापगढः सुख, शांति और समृद्धि के लिए रामचरितमानस पाठ का आयोजन
November 23, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। क्षेत्र के अजगरा जोगापुर गांव में ग्रामीणों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से रामचरितमानस का पाठ कर भगवान श्रीराम की स्तुति की और गांव तथा परिवारों में मंगलमय वातावरण की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल में रामनाम की ध्वनि गूंजती रही। स्थानीय लोगों ने एक साथ बैठकर धर्म, आस्था और एकता का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि नियमित रूप से ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भाव का संचार होता है। इस मौके पर हरिप्रसाद तिवारी, नीरज तिवारी, गोपीनाथ तिवारी, तीर्थ प्रकाश मिश्र, चैथ प्रकाश मिश्र, अम्बुज मिश्र, ऋषभ मिश्र, अंकुर, धीरज, तोयज, विभय, सत्यम, शिवम पांडेय सहित कई ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ईश्वर से पूरे क्षेत्र में शांति, खुशहाली की कामना की।
