Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई मासिक समीक्षा बैठक



शाहबाद। विकास खण्ड शाहबाद में स्थित परिषदीय प्राथमिक व संविलियन  विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक, सभी संकुल शिक्षक गण व एआरपीगण तथा एस आर जी के साथ राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाद में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा की गई। इस अवसर सर्वप्रथम एस आर जी प्रदीप भटनागर द्वारा बाल वाटिका फेज 1 तथा स्कूल रेडीनेस, वंडर बॉक्स इत्यादि विषयो पर विस्तार से प्रकाश डाला । इसके पश्चात ब्लॉक ए आर पी आलोक कुमार मिश्रा द्वारा यूं डाइस पेंडेंसीय तथा निपुण आकलन की मासिक समीक्षा व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।निपुण आंकलन में ब्लॉक की प्रगति का पोर्टल पर प्रदर्शित डेटा प्रस्तुत किया गया तथा ब्लॉक के इस डेटा में  जो विद्यालय न्यून स्थिति में प्रदर्शित हो रहे है उनको भी टारगेट यथा समय पूरा करने का आह्वान किया गया। इसी क्रम में एआरपी श्वेता दूहन द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्यर्गत संदर्शिका, डायरी, ट्रैकर्स  इत्यादि के कक्षा में सही और सक्रिय प्रयोग पर विचार रखे गए। आंगनबाड़ी केंद्रों को आवंटित वन्डर बॉक्स, कार्यपुस्तिका, स्टेशनरी, लर्निंग कार्नर व टीएलम निर्माण इत्यादि पर जानकारियां प्रदान की गई । इसके पश्चात ब्लॉक एआरपी मोईन मियाँ द्वारा इस वर्ष अयोजित होने वाले निपुण आकलन प्रक्रिया, इको क्लब गतिविधियों, माता उन्मुखीकरण बैठक, मीना मंच कार्यक्रम, पुस्तकालय पंजिका अभिलेखीकरण इत्यादि के सही प्रकार व्यवस्थित रूप से बनाने व आगामी दिनों में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता के लिए विद्यालयो की जरूरी तैयारियो के विषय में जानकारियां प्रदान की गई।

अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में सभी प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों  से आगामी जनवरी  माह में आयोजित होने वाले निपुण आंकलन की  तैयारियों की समीक्षा व प्रभावी रणनीति पर विचार रखे गए तथा लर्निंग विथ डूइंग पर विचार प्रस्तुत किये गए साथ ही सभी विद्यालयों से पूरे मनोयोग से निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक मुहिम में पूरे मनोयोग से जुटने का आह्वान किया गया।  इसके अतिरिक्त अशोक कुमार द्वारा सम्बंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे कि विद्या ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में बच्चो के प्रतिभाग,  निर्धारित गणवेश मे प्रेरणा पोर्टल पर शत प्रतिशत ऑनलाइन  उपस्थिति, डिबिटी पर बच्चो के फोटो अपलोड ,  टाइम और मोशन बेस पर समय पालन, निपुण तालिका व निपुण सूची का अनिवार्य प्रयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शिक्षण पर बल, पी एफ एम एस में आवंटित धनराशियों का समयान्तर्गत उचित व व्यवहारिक उपयोग, विद्यालय स्तर पर बच्चो के पठन पाठन में रोचकता हेतु हस्तनिर्मित टीएलएम निर्माण, एक पेड़ माँ के नाम, विकसित उत्तर प्रदेश अभियान से सम्बंधित पोर्टल पर फीडबैक, समर्थ ऐप्प पर दिव्यांग बच्चो की पंजीयन व उपस्थिति, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी 19 पैरामीटर की पूर्ति इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से दिशा निर्देश प्रदान करते हुए सभी विद्यालयों से विकास खण्ड शाहबाद को शिक्षा के क्षेत्र में निपुण शाहबाद ही नही वरन स्मार्ट शाहबाद के रूप में भी विकसित करने का आह्वान किया गया। संचालन मोहम्मद खालिद खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर  जफर बेग, अजय कुमार, विवेक पांडेय, लाल सिंह, ज्ञानेश्वर , ओमपाल सिंह,  जैवेन कुमार, आरिफ रजा, संतोष कुमार, दीपक आर्य व अन्य सभी संकुल प्रभारी व सभी शिक्षक संकुल भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |