अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में सभी प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों से आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले निपुण आंकलन की तैयारियों की समीक्षा व प्रभावी रणनीति पर विचार रखे गए तथा लर्निंग विथ डूइंग पर विचार प्रस्तुत किये गए साथ ही सभी विद्यालयों से पूरे मनोयोग से निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक मुहिम में पूरे मनोयोग से जुटने का आह्वान किया गया। इसके अतिरिक्त अशोक कुमार द्वारा सम्बंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे कि विद्या ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में बच्चो के प्रतिभाग, निर्धारित गणवेश मे प्रेरणा पोर्टल पर शत प्रतिशत ऑनलाइन उपस्थिति, डिबिटी पर बच्चो के फोटो अपलोड , टाइम और मोशन बेस पर समय पालन, निपुण तालिका व निपुण सूची का अनिवार्य प्रयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शिक्षण पर बल, पी एफ एम एस में आवंटित धनराशियों का समयान्तर्गत उचित व व्यवहारिक उपयोग, विद्यालय स्तर पर बच्चो के पठन पाठन में रोचकता हेतु हस्तनिर्मित टीएलएम निर्माण, एक पेड़ माँ के नाम, विकसित उत्तर प्रदेश अभियान से सम्बंधित पोर्टल पर फीडबैक, समर्थ ऐप्प पर दिव्यांग बच्चो की पंजीयन व उपस्थिति, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी 19 पैरामीटर की पूर्ति इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से दिशा निर्देश प्रदान करते हुए सभी विद्यालयों से विकास खण्ड शाहबाद को शिक्षा के क्षेत्र में निपुण शाहबाद ही नही वरन स्मार्ट शाहबाद के रूप में भी विकसित करने का आह्वान किया गया। संचालन मोहम्मद खालिद खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर जफर बेग, अजय कुमार, विवेक पांडेय, लाल सिंह, ज्ञानेश्वर , ओमपाल सिंह, जैवेन कुमार, आरिफ रजा, संतोष कुमार, दीपक आर्य व अन्य सभी संकुल प्रभारी व सभी शिक्षक संकुल भी उपस्थित रहे।
शाहबाद: खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई मासिक समीक्षा बैठक
November 23, 2025
