लखनऊ: आलमबाग मे बंद मकान का ताला तोड कीमती जेवरात चोरी, मुकदमा दर्ज
November 03, 2025
आलमबाग। कोतवाली इलाके में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बना चोरी की वारदात को अंजाम दे कीमती जेवरात सहित अन्य घरेलु सामान चोरी कर फरार हो गए। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित फतेहअली चैराहा आनन्द नगर निवासी सुषमा पाण्डेय पत्नी देवताप्रसाद पाण्डेय के अनुसार बीते 1 नवम्बर की सुबह 9 बजे अपने बड़े बेटे को देखने ग्लोब अस्पताल गई थी और और उनका छोटा बेटा अंकुर अपने स्कूल से शाम पांच बजे घर आ दरवाजा बंद करके हास्पिटल चला आया था। उस दौरान चोरो ने उनके घर में घुसकर चोरी अलमारी के लाकर मे रखा चार जोड़ी चाँदी की बिछिया, दो सोने की बाली, एक हीरे की अंगूठी, दस चाँदी के सिक्के और कुछ कपड़े चोरी कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी उन्हें उसी दिन शाम करीब 9रू50 बजे अस्पताल से घर लौटने पर हुई। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली मे पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
.jpg)