लखनऊ: टेलीग्राम पर मैसेज भेज जालसाजों ने खाते से उडाए 1 लाख 90 हजार रूपये, मुकदमा दर्ज
November 03, 2025
आलमबाग । कोतवाली इलाके मे रहने वाले एक युवक को जालसाजों ने टेलीग्राम पर मैसेज भेज घर बैठे कमाई का झांसा दे खाते से आनलाइन 1 लाख 90 हजार रूपये ट्रांसफर करा हडप लिया। आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित गढी कनौरा निवासी हर्ष कश्यप पुत्र राजू कश्यप के अनुसार बीते बीते 14 अक्टूबर को एक कालर ने टेलीग्राम पर मैसेज भेज घर बैठे कमाई का झांसा दिया। आरोप है कि जब उसने उस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो उसके खाते से 1 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। जिसकी जानकारी होने पर उसने साइबर सेल सहित स्थानीय आलमबाग थाने मे पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)