लखनऊ: मानक नगर से 18 वर्षिय मनस्कि विक्षिप्त युवती लापता, मुकदमा दर्ज
November 03, 2025
आलमबाग। मानक नगर थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक 18 वर्षिय मनस्कि विक्षिप्त युवती रविवार को लापता हो गई। वही पुलिस ने पीडित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ओल्ड आर0डी0एस0ओ0 लंगडा फाटक निवासी जनक लाल तिवारी के अनुसार रविवार शाम उनकी 18 वर्षिय मनस्कि विक्षिप्त पुत्री लापता हो गई। आरोप है कि उनकी पुत्री कोई अनजान व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ ले कर चला गया है जिसे महोल्ले के बच्चों ने देखा और उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह व्यक्ति नहीं रुका मुस्कान को लेकर चला गया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय मानक नगर थाने मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लापता मानसिक विक्षिप्त युवती की तलाश की जा रही है।
.jpg)