Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुर: केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार खेलों के प्रति गंभीर है और युवाओं के लिए खेलों को लेकर अनेक योजना बना रही है- भारत भूषण चुघ


रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित जैन ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। रुद्रा लायन क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम में इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। चैथी शंकुल सक्सेना स्मृति में यह 20-20 ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसका आज सेमीफाइनल मैच है।

सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ काशीपुर जिला के भाजपा सह प्रभारी और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया सेमी फाइनल मैच बिजनौर क्रिकेट क्लब और किंग्स फोडर्स क्रिकेट अकैडमी काशीपुर के मध्य खेला गया सेमी फाइनल के मुख्य अतिथि चुघ ने कहा कि  खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है और खेल प्रतियोगिता से प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं।

उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र से निकले हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है और बड़ी संख्या में युवा इस खेल की ओर आकर्षित हैं। चुघ ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार खेलों के प्रति गंभीर है और युवाओं के लिए खेलों को लेकर अनेक योजना बना रही है ताकि यहां का प्रतिभाशाली युवा खेलों में प्रोत्साहित हो सके उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं खेल प्रेमी हैं और सदैव खेलों को बढ़ावा देते हैं उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों के लिए कई नीतियां बनाई हैं जिसका खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में बेहद आवश्यक है जो मानसिक और शारीरिक विकास के लिए सहायक हैं उन्होंने सेमीफाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी बिजनौर टीम के कप्तान विशाल यादव और काशीपुर टीम के कप्तान जतिन विर्क,अंपायर सत्येंद्र मिश्रा और अमरनाथ यादव स्कोरर सत्यम सागर। पहले खेलते हुए काशीपुर की टीम ने 179 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए 19 ओवर में बिजनौर की टीम ने 180 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच अमन नवाज रहे इस दौरान आयोजक नवीन टम्टा, नीरज कत्याल ,पंकज पांडे सुधांशु उपाध्यक्ष ,सुनील टम्टा, सर्वेश चुघ अमित गौड हिमांशु कन्नौजिया,गुफरान अहमद,अजय मिश्रा समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद थे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |