लखनऊ: हिंदी संस्थान के प्रेमचंद्र सभागार में डॉ निर्मला सिंह की दो पुस्तकों का लोकार्पण संपन्न हुआ! साहित्यकार हुए सम्मानित
November 23, 2025
लखनऊ। हिंदी संस्थान के प्रेमचंद सभागार में डॉक्टर निर्मला सिंह ष्निर्मलष् की दो कृतियों ष्इहो कवित आयष् , ष्अहा जिंदगी वाह जिंदगीष् का लोकार्पण संपन्न हुआ सकार्यक्रम की मुख्य समागत पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह रही, अध्यक्षता डॉक्टर राम कठिन सिंह ने किया स विशिष्ट समागत के रूप में डॉक्टर महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का वक्तव्य अत्यंत प्रभावशाली रहा स प्रोफेसर योगेंद्र प्रताप सिंह ने अवधि कृति की समीक्षा की स लेखिका की साहित्य साधना पर प्रोफेसर केडी सिंह पूर्व अध्यक्ष हिंदी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय तथा प्रोफेसर उषा सिंनहा द्वारा विस्तृत परिचय दिया गया । श्रीमती अलका प्रमोद ने ष्इहो कवित आयष् , ष्अहा जिंदगी वाह जिंदगीष् की समीक्षा की ।इस अवसर पर साहित्य, कला विधि एवं चिकित्सा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के मूर्धन्य मनीषियो को सम्मानित भी किया गया । साथ ही युवा पीढ़ी के साहित्य सेवियो को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर भारती सिंह ने किया । डॉ निर्मला सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
