बीसलपुर। शासन के निर्देश पर शफी डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत भारत की पहली मिस वर्ल्ड रीता फारिया पावेल पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।संगोष्ठी का संचालन बी.एड. विभाग की प्रशिक्षु निकिता ने किया। महाविद्यालय के प्रवक्ता चिरंजीव गंगवार ने छात्रों को बताया कि रीता फरिया पावेल ने वर्ष 1966 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने कहा कि वह भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया की पहली महिला थीं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया।प्रवक्ता विकास गंगवार ने कहा कि रीता फारिया पावेल का व्यक्तित्व देश की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने मेडिकल प्रोफेशन अपनाकर यह भी साबित किया कि सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता भी शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में मिसाल बन सकती हैं।बी.सी.ए. की प्रशिक्षु सरनदीप कौर ने उनके संघर्षों और उपलब्धियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि रीता फारिया का जीवन भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणादायक अध्याय है।
संगोष्ठी में बी.ए., बी.एससी., बी.सी.ए., बी.एड., डी.एल.एड. सहित समस्त छात्र-छात्राएं तथा प्राध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, समन्वयक अनीस बेग, प्रवक्ता फईम सिद्दीकी, रविन्द्र पल सिंह, अनिल कुमार, रिजवान खान, हरिपाल सिंह, प्रदीप कुमार, शोभना शुक्ला सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
