प्रतापगढः डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में राजैनतिक दलों के साथ की बैठक! सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य, शीघ्र ही फार्म भरकर बीएलओ को करायें उपलब्ध-डीएम
November 28, 2025
प्रतापगढ़। जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 नवम्बर 2025 से बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र घर-घर वितरण, संग्रह एवं डिजिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। जनपद में कुल 2525130 मतदाता है जिनमें से 1245407 मतदाताओं के अर्थात 49.32 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि अपने-अपने बीएलए को निर्देशित करें कि बीएलओ द्वारा एकत्र किये जा रहे गणना प्रपत्रों के कार्य में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। गणना प्रपत्रों के संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य 04 दिसम्बर 2025 के पूर्व शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं से गणना प्राप्त कर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होने जन सामान्य से अनुरोध किया है कि गणना प्रपत्र प्राप्त करने हेतु बीएलओ घर-घर आ रहे, यदि गणना प्रपत्र बीएलओ को भरकर उपलब्ध नही कराया जाता है तो सम्बन्धित मतदाता का नाम मतदाता सूची से कट जायेगा। सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है, शीघ्र ही फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें। उन्होने कहा कि पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अत्यन्त महत्वपूर्ण हिस्सा है और सभी की सक्रिय भागीदारी से ही सही और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सकती है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) आदित्य प्रजापति सहित राजनैतिक दलों में अपना दल (सोनेलाल) के ज्ञानेन्द्र वर्मा व परमानन्द मिश्र, सपा के गुलफाम खां व अब्दुल कादिर जिलानी, भाजपा के रामजी मिश्र, कांग्रेस के डा0 नीरज त्रिपाठी, बीएसपी के सादिक अली के अलावा दिनेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
