लखनऊ: लव चैलेंजर्स ने जीता बी एल एस इंटर कॉलेज फेस्ट का खिताब, होप ब्लास्टर्स रनर अप, पीस रॉयल्स ने हासिल की तीसरी पोजिशन
November 28, 2025
लखनऊ। बी एल एस इंटर कॉलेज ठाकुरगंज के गोल्डन जुबिली ईयर के अवसर पर आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट के दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। हजारों बच्चों की तालियों और उत्साह के बीच खेले गए दोनों मैचों ने आज के कार्यक्रम को यादगार बना दिया। आज का पहला मैच पीस रॉयल्स और यूनिटी वॉरियर्स के बीच तीसरे स्थान के लिए खेला गया, जिसमें कड़ा संघर्ष देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन करते हुए पीस रॉयल्स ने मैच जीतकर थर्ड पोजीशन अपने नाम की। इसके बाद मुख्य फाइनल मुकाबला लव चैलेंजर्स और होप ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना, रणनीति और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। रोमांचक क्षणों से भरे इस मैच में लव चैलेंजर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए विनर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि होप ब्लास्टर्स रनर अप रही। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.एल.सी. मुकेश शर्मा एवं विधायक विनय वर्मा (शोहरतगढ़) ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। दोनों मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र वितरित किए और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर पार्षद अनुराग मिश्रा,पार्षद मनीष रस्तोगी, विद्यालय के निर्देशक प्रदीप साहू, प्रधानाचार्य रवि किशोर,मैनेजर संदीप साहू,तथा स्कूल के सभी स्टाफ, अभिभावक और बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मैनेजर संदीप साहू ने कहा गोल्डन जुबिली हमारे संस्थापक दिवंगत गंगा प्रसाद साहू जी के सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प है। बच्चों का खेल में प्रदर्शन उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। आज का मार्च पास, सलामी और बच्चों द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। अतिथियों ने बच्चों के साथ समूह फोटो खिंचवाए और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
