Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पकड़ा गया रवि किशन को गाली और धमकी देने वाला शख्स


भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। इस मामले में अब पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन को फोन पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। शख्स की पहचान लुधियाना के फतेहगढ़ इलाके के रहने वाले अजय कुमार यादव के रूप में हुई।

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से भाजपा सांसद रवि किशन को फोन कॉल पर गाली देने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने अजय कुमार यादव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351(3) और 302 लगाई गई है। बीजेपी सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला शख्स पंजाब से गिरफ्तार हुआ है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने उन्हें मिली धमकी के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में कहा था- मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।

रवि किशन ने आगे कहा- "जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा।"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |