संग्रामपुर:सड़क पर जलभराव, राहगीर परेशान
November 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। किठावर मार्ग पंचायत भवन हिम्मत गढ़ के पास से मदारीपुर मजरा हिम्मत गढ़ जाने वाला रास्ता जल भराव होने के कारण पूरी तरह दलदल हो चुका है इस रास्ते पर राहगीरों को आने - जाने में समस्या हो रही है।जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पानी बह कर सड़क पर जलभराव कर दिया है। मदारीपुर व अन्य राहगीर इस समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है पिछले कई माह से अमेठी - किठावर मार्ग विशेषरगंज पंचायत भवन हिम्मत गढ़ के पास नीम के पेड़ के नीचे जल जीवन मिशन योजना के तहत फैलाई गई पाइपलाइन लीकेज है जिसके कारण बहता पानी बंद नहीं हो रहा है सड़क पर पूरी तरह जलभराव हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी को कई बार सूचना दी गई लेकिन अधिकारियों के कान में यू नहीं रेंग रही है यही कारण है कि कई महीनो से लीकेज पाइप सड़क का जल भराव कर रही है मामले को संज्ञान में लेकर समस्या का समाधान करना चाहिए।
