संग्रामपुर: इंटरलॉकिंग ध्वस्त, बच्चों लिए बनी समस्या
November 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा चण्डेरिया गांव के परिषदीय विद्यालय चण्डेरिया जाने वाले लाखों की इंटरलॉकिंग ध्वस्त हो चुकी है। इस रास्ते पर आने जाने वाले बच्चों शिक्षकों द्वारा वीरों के लिए समस्या हो रही है। बच्चों का कहना है की इंटरलॉकिंग खराब हो गई है कई बार हम साइकिल लेकर इस रास्ते पर गिर गए हैं और जाकर खाईं में गिरे हुए हैं। जिसके कारण चोटिल खो चुके हैं। शिक्षकों का कहना है की मोटरसाइकिल लाने में भी समस्या होती है। उन्होंने बताया कि हमारे उच्च अधिकारी अपने चार पहिया वाहन से बड़े मुश्किल से हमारे विद्यालय पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है इंटरलॉकिंग मरम्मत कर दी जाए जिससे रास्ता सुगम और सुरक्षित बन सके।
