शुकुलबाजार: राम सीता विवाह मेला महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब
November 25, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। क्षेत्र के रहमतगढ़ गांव में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला पारंपरिक धनुष यज्ञ एवं रामदृसीता विवाह महोत्सव इस बार भी अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजक सुरेंद्र कुमार तिवारी व दीनानाथ रहे।व्यवस्थाओं को सफल बनाने में पत्रकार दिनेश कुमार तिवारी, अनूप तिवारी तथा समिति के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी देखरेख में पूरे कार्यक्रम की तैयारियाँ और व्यवस्थाएँ बेहद सुव्यवस्थित रहीं।भगवान श्रीराम के धनुष यज्ञ की दिव्य लीला और उसके बाद किया गया रामदृसीता विवाह का मनोहारी मंचन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। आसपास के गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा। प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था की लोगों ने खूब सराहना की। आयोजन समिति द्वारा सभी भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह वार्षिक श्री राम विवाह न केवल रहमतगढ़ गांव की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करता है, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और आस्था का संदेश भी प्रसारित करता है।
