गौरीगंज: हेलमेट लगाने पर माला पहनाकर हुआ स्वागत
November 25, 2025
गौरीगंज/अमेठी। यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा यातायात जागरूकता माह नवंबर के पच्चीसवें दिन यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को बधाई दी गई । पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता माह नवंबर के पच्चीसवें दिन यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर कस्बा गौरीगंज में यातायात का नियमों का पालन व हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया एवं हेलमेट न उपयोग करने वाले चालकों को हेलमेट लगाने की अपील की गई व बताया गया कि जीवन अनमोल है हेलमेट लगाकर हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते है ।
