संग्रामपुर: सड़क दुर्घटना मे युवक घायल
November 25, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के सोनारी कनू निवासी रौनक पुर शिवकुमार उम्र 18 वर्ष आज विशेषकर गंज - कालिकन मार्ग सोनारी कनू मोड़ के पास ट्रक के हल्के स्पर्श के बाद सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल लेकर गिर गया और चोटिल हो गया। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य के संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार घर के कुछ घरेलू सामान लाने के लिए रौनक मोटरसाइकिल से कालिकन जा रहा था कि सोनारी कनू मोड़ पर जैसे कालिकन की तरफ मोडा आगे से ट्रक आ गई ट्रक ड्राइवर बहुत बढ़ाने की कोशिश की फिर भी मोटरसाइकिल में ट्रक हल्की स्पर्श हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार रौनक सड़क पर गिर गया मुंह पर गहरी चोट आ गई।
