लखनऊ: सिपाही ने फेसबुक से दोस्ती कर शादी का झांसा दे युवती का किया यौन शोषण
November 23, 2025
आलमबाग। ट्रैफिक लाइन में तैनात एक सिपाही ने आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा को फेसबुक माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा दे पांच वर्षों तक यौन शोषण करता रहा और फिर शादी से मुकर गया। न्याय की गुहार और सिपाही पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रा आशियाना थाना समेत दर बदर की ठोकरें खा रही है लेकिन पुलिस विभागीय मामला होने के कारण टालमटोल में जुटी है। जानकारी अनुसार आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की दोस्ती फेसबुक माध्यम से वर्ष 2019 में जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला मुकेश नामक युवक से हुआ फेसबुक की दोस्ती प्रागढ़ रूप लेते हुए प्यार में बदल गया और टीपी नगर के होटल में कई बार आपसी संबंध बने । युवती की माने तो आरोपित वर्तमान में यातायात पुलिस में आरक्षी पद पर कार्यरत है ।पीड़िता के अनुसार आरोपित की शादी दूसरे जगह तय हो गई है जिसकी जानकारी होने पर उसने बीते सप्ताह भर पूर्व 1090 पर शिकायत दर्ज करा आशियाना थाने पर अपने परिजनों संग पहुंच पुलिस से लिखित शिकायत की थी, आरोप है कि पुलिस दूसरे थाने का मामला बता अपना पल्ला झाड़ रही है जबकि वह आशियाना क्षेत्र की रहने वाली है लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है और वह दरबदर न्याय और कार्रवाई की मांग को लेकर ठोकरें खाने को मजबूर है। एसएसआई ने किया समझौता का प्रयास युवती संग यौन शोषण जैसे मामले की जांच कर रहे आशियाना थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेश शाही करीब हफ्ते भर युवती को जांच के नाम पर टहलाने के बाद आरोपित पुलिसकर्मी का साथ देते हुए पीड़ित परिवार के सामने समझौते का प्रस्ताव रख दिया और समझौता कराने के एवज में आरोपित से लाखों रुपए दिलाने का वादा किया लेकिन पीड़ित परिवार कार्यवाही की मांग पर अड़ा रहा।
.jpg)